बीकानेर। बीकानेर की रमनदीप कौर सोढ़ी ने जयपुर में आयोजित वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन की मिस इंडिया और मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में पूरे भारत के शीर्ष ग्लैमरस एथलीटों को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
उन्होंने इस मुकाबले में अपने-अपने राज्यों से स्वर्ण पदक विजेताओं को मात देकर न केवल मोस्ट ग्लैमरस एस्थेटिक खिलाड़ी का ओवरऑल खिताब जीता बल्कि वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन के ग्लैमर श्रेणी के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हुई। वह बीकानेर की पहली महिला हैं,जो इस ग्लैमर और शारीरिक प्रतियोगिता में सिक्किम,मेघालय,उड़ीसा,दिल्ली की पेशेवर खिलाड़ियों को हराकर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में चयनित हुई है।
अपनी इस उपलब्धि का श्रेय पति पीयूष सोढ़ी,सास गीता सोढ़ी,ससुर पुरूषोत्तम सोढ़ी सहित अपने अंतरराष्ट्रीय कोच मलिक इसरार एवं अपने ब्रांड मसल ऑक्सीजन के वर्ल्ड क्लास सप्लीमेंट्स को दिया। जिनकी बदौलत वो एक अच्छा शारीरिक फिजिक पाने में सफल रही।
रमनदीप ने अपने बेटे चितवीर सिंह सोढ़ी को अपना लक्की चार्म व गर्व बताया।
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
Tags : Ramandeep , World Fitness Federation’s Miss India title, बीकानेर , रमनदीप , वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन,मिस इंडिया , Miss India title