बीकानेर रेल मण्डल ने विशेष टिकट चेकिंग में 209 रेल यात्रियों पर लगाया 65,566 रुपए का जुर्माना

Bikaner Railway Division imposed a fine of Rs 65,566 on 209 railway passengers in special ticket checking

Bikaner Railway Division, ticket checking, Indian Railway, IRCTC, Railway,

Bikaner Railway Division imposed a fine of Rs 65,566 on 209 railway passengers in special ticket checking

बीकानेर। बीकानेर रेल मण्डल पर बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट के साथ यात्रा की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 65,566 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व मे सूरतगढ़ को बेस रखकर बीकानेर-सूरतगढ़-हनुमानगढ़ रेल मार्ग पर ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग की गई।

उतर पश्चिम रेलवे के मंडल वाणिज्य प्रबंधक से मिली जानकारी अनुसार इन रेल मार्गो पर संचालित ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 14701 श्रीगंगानगर -बांद्रा टर्मिनस अरावली एक्सप्रेस, 22998 श्रीगंगानगर -झालावाड़ सुपरफास्ट, 19226 जम्मू तवी -जोधपुर एक्सप्रेस, 14601 फिरोजपुर- हनुमानगढ़ एक्सप्रेस,14887 ऋषिकेश -बाड़मेर एक्सप्रेस, 22981 कोटा-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट,19225 जोधपुर -जम्मूतवी एक्सप्रेस,19224 जम्मू तवी -अहमदाबाद एक्सप्रेस, 12456 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट सहित 20 ट्रेनों में गहन टिकट चेकिंग की गई।

इस अभियान में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट पर यात्रा करते तथा सीमा से अधिक वजन या आकर के सामान लेकर यात्रा करने के 209 मामले दर्ज किए गए। इन यात्रियों से अतिरिक्त किराया और जुर्माने के रूप में कुल 65,566/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। चेकिंग अभियान में बीकानेर, सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ स्क्वॉड सहित कुल 15 टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल हुए।

Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Tags : Bikaner Railway Division, ticket checking, Indian Railway, IRCTC, Railway,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version