बीकानेर। बीकानेर रेल मण्डल (Bikaner Rail Division) पर बिना टिकट यात्रा (Without Ticket) की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे (Ticket Checking Campaign) अभियान के अंतर्गत बुधवार को विशेष टिकट चेकिंग कर 1,46,065 रुपए का (Fine) जुर्माना वसूला गया।
बीकानेर रेल मण्डल : 32 ट्रेनों में हुई टिकट चेकिंग,146,065 रुपए का जुर्माना
मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व मे हनुमानगढ़ को बेस रखकर बीकानेर- सूरतगढ़- हनुमानगढ़ -श्रीगंगानगर रेल मार्ग पर तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक डॉ. कीर्ति गोयल के नेतृत्व में चुरू को बेस रखकर हिसार- चुरू रेल मार्ग पर संचालित ट्रेन संख्या 04831 बीकानेर- चुरू डीएमयू , 04789 रेवाड़ी- बीकानेर पैसेंजर, 15909 डिब्रूगढ़ -लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 12456 बीकानेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 14887 ऋषिकेश -बाड़मेर एक्सप्रेस, 15910 डिब्रूगढ़ -लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 12455 -दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल, 14823 जोधपुर- रेवाड़ी एक्सप्रेस, 12458 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट, 14824 रेवाड़ी- जोधपुर एक्सप्रेस तथा 22421 दिल्ली सराय रोहिल्ला – भगत की कोठी सुपरफास्ट सहित 32 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
इस अभियान में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट पर यात्रा करते तथा सीमा से अधिक वजन या आकर के सामान लेकर यात्रा करने के 391 मामले दर्ज किए गए। इन यात्रियों से अतिरिक्त किराया और जुर्माने के रूप में कुल 146,065/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ।
चेकिंग अभियान में बीकानेर सहित सूरतगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, हिसार और चुरू के कुल 20 टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल हुए।
बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट द्वारा यात्रा करना एक दंडनीय अपराध
बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट द्वारा यात्रा करना एक दंडनीय अपराध है जिसमे 6 माह कैद का भी प्रावधान है।इसकी रोकथाम के लिए टिकट चेकिंग अभियान को भविष्य में और सख्त किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Bikaner Rail Division, Indian railway, Ticket Checking Campaign, Trains , Railway, Ticket Checking,