बीकानेर का नाल एयरपोर्ट निरंतर विकास की और अग्रसर : केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

Bikaner Nal Airport is on the way for continuous development: Union Minister Arjun Ram Meghwal

Nal Airport Bikaner, Bikaner Nal Airport , Bikaner to Delhi Flight, Delhi to Bikaner Flight, Jaipur to Bikaner Flight. Bikaner to Jaipur Flight, Union Minister, Arjun Ram Meghwal,

Bikaner Nal Airport is on the way for continuous development: Union Minister Arjun Ram Meghwal

केन्द्रीय मंत्री ने नाल एयरपोर्ट पर यात्री सुविधा, तकनीकी भवन राडार एवं पावर हाऊस का किया उदघाटन

बीकानेर। केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने कहा कि नाल सिविल एयरपोर्ट (Nal Airport) पर निगरानी प्रणाली राडार (Radar) (मोनो-पल्स-सैकंडरी सवैलेंस राडार) को सफलतापूर्वक जोड़ा गया है। यह तकनीकी यंत्र सुरक्षा और निगरानी में बेहद कारगर साबित होगा। यह क्षेत्र अंर्तराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र होने के कारण ऐसे यंत्रों की उपयोगिता और अधिक बढ़ जाती है।

Bikaner Nal Airport is on the way for continuous development: Union Minister Arjun Ram Meghwal

केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने नाल सिविल एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं, 500 के.वी.पावर हाउस का आगाज करते हुए कहा कि इस हवाई अड्डे से 26 सितम्बर 2017 को नियमित फ्लाईट दिल्ली-बीकानेर-दिल्ली (Bikaner – Delhi Flight) की शुरूआत की गई थी एवं मार्च 2018 में बीकानेर-जयपुर-बीकानेर (Bikaner -Jaipur Flight) का संचालन प्रारम्भ किया गया था। इसके बाद से ही इसके विकास के लिए प्रयासरत थे और धीर-धीरे इसका विकास अब हो रहा है।

Nal Airport : इन सेवाओं को हुआ आगाज

केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने नाल सिविल एयरपोर्ट पर अतिरिक्त 500 के.वी.ए पावर हाऊस (सब स्टेशन), (Powe House) वर्तमान टर्मिनल भवन, (Terminal Building) राडार भवन, हवाई अड्डे की रोड लाईट, यात्रियों की सुविधाओं के लिए सिटी साईड में कैनोपी, कैंटीन, जन सुविधएँ (टॉयलेट ब्लॉक), सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए रेस्ट-रूम तथा तकनीकी विकास के क्रम में राडार एवं विद्युत पावर स्टेशन का उद्घाटन किया।

इसके साथ ही यात्रियों एवं यात्रियों को लाने ले जाने वाले विजिटर की सुविधाओं के लिए सिटी साइड में कैनोपी (टर्मिनल भवन के बाहर छाया के लिए) कैंटीन, जन सुविधाएँ (टॉयलेट ब्लॉक) का निर्माण कार्य करवाया गया है।

ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की सुविधाओं का विस्तार करते हुये रेस्टरूम व कन्ट्रोल रूम (Control Room) का भी उद्घाटन किया गया।

Bikaner Nal Airport is on the way for continuous development: Union Minister Arjun Ram Meghwal

ये रहे उपस्थित

इस दौरान कार्यक्रम में योगेश कुमार भोजक, विमानपतन निदेशक, सिविल एयरपोर्ट, बीकानेर बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, सत्यप्रकाश आचार्य, छेलूसिंह शेखावत, अशोक बोबरवाल, महावीर सिंह चारण, नरसिंह सेवग, जेठमल नहाटा, विनोद धवल, चन्द्रशेखर शर्मा, मघाराम नाई, प्रकाश बारूपाल, मोहन कस्वां, कमल गहलोत, राजकुमार कडेला, राधेश्याम मीणा, थानसिंह भाटी तथा पंकज अग्रवाल के साथ बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

More News : Nal Airport Bikaner, Bikaner Nal Airport , Bikaner to Delhi Flight, Delhi to Bikaner Flight, Jaipur to Bikaner Flight. Bikaner to Jaipur Flight, Union Minister, Arjun Ram Meghwal,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version