बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा से विधायक (MLA) सिद्धिकुमारी (Siddhi kumari) ने अपने कार्यालय में जन सुनवाई की। इस दौरान क्षेत्र के नागरिकों ने अपनी समस्याओं के बारे में विधायक को अवगत कराया। जिस पर विधायक ने समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
विधायक सिद्धि कुमारी ने बताया की कार्यालय में कोई भी जनसमस्या मेरे संज्ञान में आई है मैंने उसका हल करने का सार्थक प्रयास किया है। राज्य में विपक्ष की विधायक होने के बावजूद भी मेरा प्रयास रहता है की कोई कार्य में विधायक निधि कोष से करवाकर क्षेत्र के लोगो को निजात करावा दूं।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
इस अवसर पर जन सुनवाई में तिलकनगर , सुभाषपुरा , चौधरी कालोनी , आजाद नगर, उदयरामसर , गंगाशहर आदि क्षेत्रों के लोगों के साथ उम्मेदसिंह, पार्षद अनूप गहलोत, गजेंद्र सिंह लूंछ, नरेंद्र सिंह बिका, रामेश्वर लाल, नरपत सिंह,डॉ भगवानसिंह मेडतिया, उषा कँवर किरणकवर, नीता शर्मा, लक्ष्मी भाटी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा कांग्रेश के पार्षद रहे उपस्थित
विधायक कार्यालय में नियमित होने वाली जन सुनवाई में ना केवल भाजपा बल्की कांग्रेस के भी पार्षद भी अपने वार्ड की समस्या लेकर के आते है। जिनका विधायक द्वारा स्न्वेदनशीलता पूर्वक प्रयास किये जाते हैं।
जब इंडिगो की एयर होस्टेस ने एमएस धोनी को दी चॉकलेट, जाने क्या हुआ
Tags : MLA Siddhi kumari, MLA Siddhi kumari Bikaner, public Meeting,