जोधपुर में मिनी बस ट्रॉले की भिड़ंत में घायलों से मिले जिला कलक्टर

Jaisalmer -Bikaner National Highway, havells company employee accident, havells, Tourist in Jaisalmer, Jaisalmer To Delhi, Mini Bus truck accident, Gadna Village accident, Delhi Tourist, Bikaner district collector, PBM Hospital, Namit Mehta,

बीकानेर। जैसलमेर -बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jaisalmer -Bikaner National Highway) पर शनिवार को सुबह बाप पुलिसथाना क्षेत्र के गाडना गांव (Gadna Village) में सुबह दिल्ली से जैसलमेर (Delhi to Jaisalmer) घूमने जा रहे पर्यटकों (Tourist) की मिनी बस ट्रॉले की भिड़त हो गई, जिसमें दो महिलाओं सहित पांच जनों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हे प्राथमिक चिकित्सा के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। जिला कलेक्टर (District Collector)नमित मेहता (Namit Mehta)ने शनिवार को ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) पहुंचकर बाप के निकट हुई सड़क दुर्घटना के घायलों की कुशलक्षेम पूछी तथा चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
Jaisalmer -Bikaner National Highway, havells company employee accident, havells, Tourist in Jaisalmer, Jaisalmer To Delhi, Mini Bus truck accident, Gadna Village accident, Delhi Tourist, Bikaner district collector, PBM Hospital, Namit Mehta,इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बीआर धोजक तथा पीबीएम अधीक्षक डॉक्टर परमिंदर सिरोही मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने पीबीएम अधीक्षक को निर्देश दिए कि मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की कोताही नहीं हो। सभी आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। घायलों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यदि उन्हें उपचार अथवा किसी प्रकार की अन्य सहायता की आवश्यकता है तो पीबीएम अधीक्षक को बताएं । उल्लेखनीय है कि बाप के पास हुई सड़क दुर्घटना के 12 घायलों को पीबीएम रेफर किया गया। इनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version