बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर (Bikaner)से 25वीं सिंधु दर्शन यात्रा (Sindhu Darshan Yatra) के लिये एक दल 16 जून को रवाना होगा। जोधपुर प्रांत प्रभारी व बीकानेर जिलाध्यक्ष डा. सुषमा बिस्सा की अध्यक्षता में मान मेडिकोज परिसर में सम्पन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया ।
बैठक में बताया गया कि 32 सदस्यों का पंजीकरण करवा लिया गया है । दल के सदस्य चंडीगढ़ से मनाली मार्ग से (Manali to Leh)लेह तक (Chandigarh to Manali) की यात्रा करेगें तथा चार दिवसीय सिंधु दर्शन कार्यक्रमों में शामिल होते हुए कारगिल, श्रीनगर मार्ग से वापस लौटेगा। इस दौरान चंडीगढ़, मनाली, रोहतांग दर्रा, लाहौल स्पिति, सर्वोच्च खारदूंगला दर्रा, पेंगांग लेक, श्रीनगर कश्मीर भ्रमण, वैष्णोदेवी दर्शन भी किये जाएगें।
बैठक में अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि हिमालय परिवार के सदस्य 27 मार्च को जयपुर में होने वाले अधिवेशन में भी भाग लेने जाएगें जिसके मुख्य अतिथी संयोजक प्रभारी इन्द्रेश जी होगें। नरेश अग्रवाल ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अभी भी अपना पंजीकरण करवाकर सीट सुरक्षित कर सकता है।
आर के शर्मा ने राष्ट्रीष महामंत्री दिलबाग सिंह एवं भूपेन्द्र कंसल से प्राप्त सूचना के अनुसार बताया कि 25वीं सिंधु दर्शन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक विशेष स्मारिका का विमोचन भी करेगें तथा देशभर से ख्यातनाम साधुसंतों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी व विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रीगण भी शामिल होगें।
इस यात्रा के लिये लेह में सभी होटलें व भवनों को बुक कर लिया गया है । बैठक में डा. सुषमा बिस्सा, बिहारी लाल शर्मा, सरस्वती, नरेश अग्रवाल, आर के शर्मा, मालेश जैन, इंदु गुप्ता, सुशीला अग्रवाल, गोविन्द शर्मा, डा. सुधा शर्मा, श्रीकिशन खरखोदिया, श्रीमती श्वेता व हेमंत सहित अन्य उपस्थित थे।
More News :Sindhu Darshan, Sindhu Darshan Pilgrimage yatra, Sindhu Darshan yatra, Himalaya parivar