बीकानेर : सिक्योर साॅफ्ट के माध्यम से जिले में मनरेगा में 89 कार्य स्वीकृत

Mahatma Gandhi National Rural Employment, MNREGA, Secure Soft, Mahatma Gandhi Employment Guarantee Act 2005, MNREGA work in Bikaner,

बीकानेर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत (Mahatma Gandhi National Rural Employment) जिला कार्यक्रम एवं जिला कलक्टर द्वारा सिक्योर साॅफ्ट (Secure Soft) के माध्यम से गत दो दिनों में जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में सामुदायिक प्रकृति के 89 कार्य राशि 1264.30 लाख की स्वीकृतियां जारी की गई है।

जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता (ईजीएस) मनीष पुनिया ने बताया कि इसमें पंचायत समिति खाजूवाला में 29 कार्य 387.02 लाख के, पूगल में 4 कार्य 20.70 लाख के, पंचायत समिति लूणकरनसर में 16 कार्य 204.60 लाख के, पंचायत समिति कोलायत में 3 कार्य 43.01 लाख के, पंचायत समिति बीकानेर में 8 कार्य 100.19 लाख के, पंचायत समिति नोखा में 7 कार्य 125.06 लाख के, पंचायत समिति बज्जू खालसा में 15 कार्य 241.50 लाख के एवं पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ में 7 कार्य 125.06 लाख की स्वीकृतियां शामिल है।

जिले में वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत पंचायत समिति बीकानेर में 169 कार्य,श्रीडूंगरगढ़ में 321 कार्य, कोलायत में 237 कार्य, लूणकरनसर में 291 कार्य, नोखा में 209 कार्य सहित कुल 2051 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं।  अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओम प्रकाश ने बताया कि जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रोजगार एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास की आवश्यकताओं के मद्देनजर विकास अधिकारियों के माध्यम से और कार्यों के प्रस्ताव मंगवाएं जा रहे ताकि जरूरत के मुताबिक अधिकाधिक कार्यों की स्वीकृतियां जारी की जा सके।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version