बीकानेर की 79 अवैध कॉलोनियों में नहीं हो सकेगा भूमि का खरीद-बेचान

Bikaner 79 illegal colonies will not be able to buy and sell land

Bikaner best Colony, Illegal Colony In Bikaner, Plots in Bikaner, UIT Colony in Bikaner, Government approved colony in Rajasthan, Best property in Bikaner, UPI Approvd Colony in Bikaner, Plots in Vyas Colony, Bikaner's 79 illegal colonies, illegal colonies in Bikaner, Bikaner Hindi News, Bikaner News,

Bikaner 79 illegal colonies will not be able to buy and sell land

बीकानेर। बीकानेर शहर (Bikaner) क्षेत्र की 79 अवैध कॉलोनियों (illegal colonies) में भूमि के खरीद-बेचान पर रोक लगाई गई है । इन 79 अवैध कॉलोनियों में भूमि के खरीद-बेचान पर सहायक कलक्टर न्यायालय द्वारा यह रोक लगाई गई है।

सहायक कलक्टर न्यायालय द्वारा बीकानेर शहर (Bikaner City) की पैराफेरी की 79 अवैध कॉलोनियों में भूमि के खरीद-बेचान पर रोक लगाई गई है।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

सहायक कलक्टर बिंदु खत्री ने बताया कि इन आदेशों की अवहेलना पर अवमानना की कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार नगरीय पैराफेरी क्षेत्र में खातेदारी भूमि पर बिना सक्षम स्वीकृति के गैर कृषि प्रयोजनार्थ भूमि उपयोग करने तथा अवैध कॉलोनियां विकसित करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें : UPI Full Form : यूपीआई ने आसान बनाई बैंकिग की राह, जाने कैसे

उन्होंने निर्देश हैं दिए कि शहरी क्षेत्र में किसी भी अवैध कॉलोनी को विकसित नहीं होने दिया जाए तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। इस क्रम में अवैध कॉलोनियां विकसित करने वालों के विरूद्ध न्यायालयों में वाद भी दायर करवाए गए हैं।

अब सहायक कलक्टर न्यायालय द्वारा यह रोक लगाई गई है। इसके बाद इन अधिसूचित कॉलोनियों में कोई भी भूमि का खरीद-बेचान नहीं कर सकेगा। ऐसा करने पर संबंधित के विरूद्ध अवमानना की कार्यवाही की जाएगी।

इससे पहले भी बीकानेर (Illegal Colony In Bikaner) में कई कॉलोनियों में भूमि के खरीद-बेचान पर रोक लग चुकी है ।

बीकानेर में बिना अनुमति काटी गई 25 काॅलोनियां अवैध चिन्हित

Tags : Bikaner, Illegal Colony In Bikaner,

 

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version