बीकानेर। देश – दुनिंया में नमकीन की बादशाहत कायम रखने वाले भीखाराम चांदमल भुजियावाला ग्रुप (Bhikharam Chandmal Bhujiawala)ने दो रिटेल एवं होम डिलेवरी शॉप बीकानेर में खोले है।
भीखाराम चांदमल भुजियावाला की और से जारी बयान के अनुसार भीखाराम चांदमल भुजियावाला की भुजिया-नमकीन-पापड़-स्वीट्स के दो रिटेल एवं होम डिलेवरी शॉप का उद्घाटन पीबीएम अम्बेडकर सर्किल एवं सुदर्शना नगर में वरिष्ठ अधिवक्ता रामकिशन दास गुप्ता एवं एडवोकेट गणेशाराम चैधरी, उपनिदेशक जनसम्पर्क विकास हर्ष, राइट स्टेप ग्रुप के एमडी राजेंद्र स्वामी, भीखाराम चांदमल ग्रुप के नेशनल मार्केटिंग हैड नरेश खत्री, मैनेजर पी.आर. ज्ञान गोस्वामी, डिस्ट्रीब्यूटर शेरसिंह की मौजूदगी में हुआ।
अम्बेडकर सर्किल में श्री बाबा रामदेव के जुगलकिशोर और सुदर्शना नगर के श्रीविजय आशा ट्रेडर्स के रितेश धीर ने आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.