बीकानेर (Bikaner News)। बीकानेर एयरपोर्ट (Nal Airport Bikaner) के नए निदेशक (Airport Director) योगेश भोजक (Yogesh Bhojak) ने कहा कि नाल एयरपेार्ट पर आने वाले समय मे और अधिक नियमित हवाई सेवा (Airport Service) चालू हो सकेंगी और एयरपोर्ट (Airport) पर यात्रियों और स्थानीय नागरिको को अधिक से अधिक सुविधा मिले इसका प्रयास किया जाएगा। एयरपोर्ट का अधिक से अधिक लाभ यंहा के नागरिकेां को देश विदेश में मिल सके इसके लिए तत्परता से प्रयास किए जाएंगे।
जेईई की परीक्षा 1 सितंबर से, नीट का टेस्ट 13 सितंबर को, सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी
श्रीभोजक पदभार ग्रहण करने पर कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया (Kalyan Foundation of India) द्वारा आयेाजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कल्याण फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक मैया ने गुलदस्ता भेंट कर बीकानेर की तरफ से स्वागत अभिनंदन किया।
Nal Airport Bikaner के निदेशक का स्वागत
कल्याण फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक मैया ने कहा कि एयरपेार्ट निदेशक पूर्व में उदयपुर (Udaipur) सेवा काल के दौरान अपनी कार्यकुशलता से अपने निर्देशन में एयरपोर्ट को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई अब बीकानेर एयरपोर्ट का भी भोजक के निर्देशन में समग्र विकास होगा ऐसी आशा है।
स्वागत अभिनंदन करने वालो में वरिष्ठ समाजसेवी श्रीलाल सेवग, सत्यदेव शर्मा, दुर्गादत्त भोजक, आर.के.शर्मा,पुरषोत्तम सेवक, अश्वनी कुमार शर्मा, नितिन वत्सस शामिल थे। इस दौरान पर मोहनलाल भोजक सुशीला देवी, विष्णु, श्रीमती प्रेरणा, गरिमा, और विधि भोजक उपस्थित रहे।
सपना चौधरी का ‘‘बोल तेरे मिठे मिठे’’ गाने पर मदमस्त डांस, वीडियो मचा रहा तहलका
हरियाणवी गाने ‘‘हट जा ताऊ पाछे ने’’ पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस वीडियो हुआ वायरल
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.