बीकानेर। बीकानेर की इंद्रा कॉलोनी, सुभाषपुरा सहित आधा दर्जन कॉलोनियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।
बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी की अनुसंशा पर राज्यसरकार की ओर से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश पूजन के बाद आम जनता को समर्पित कर दिया गया।
विधायक सिद्धि कुमारी ने बताया कि पार्षद कमल कँवर मैडतिया व क्षेत्र वासियों द्वारा लम्बे समय से इस क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की जा रही थी। जिसे राज्य सरकार को अनुसंशा कर इसका निर्माण करवाया गया। गणेश चतुर्थी के पावन दिन पर विधिवत पूजन कर इस स्वास्थ्य केंद्र को जनता को समर्पित किया गया है।
यह भी पढ़ें : Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम 5 साल में दे रही 14 लाख रुपये, जाने कैसे
इस स्वास्थ्य केंद्र से इंद्राकॉलोनी के साथ सुभाषपुरा, अमरसिंहपुरा,पुलिस लाइन,गिन्नानी, कोरियों का मोहल्ला, रावतो का मोहल्ला,भुट्टा का बास व आस पास के निवासियों को इस का लाभ मिलेगा।
पार्षद कमल कँवर मैडतिया ने कहा कि विधायक सिद्धि कुमारी जी को वार्ड में विकास कार्यों के लिए ज़ब भी कहा गया तो विधायक सिद्धिकुमारी जी क्षेत्र में सड़कों, नालियों, पार्को, स्कूल व सौन्दर्यकरण के विकास कार्यों को करवाया ओर आगामी दिनों में भी विकास कार्य करवाने के लिए प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर चिकित्सा विभाग अधिशाषी अभियंता जे पी अरोड़ा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक नेहा शेखावत,भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ भगवानसिंह मैडतिया, भगवान सिंह तहसीलदार, हसन खा कोहरी, नारायण सिंह मालेर, शंकर लाल सोनी, मोहन सिंह उदेसिया, भवानी शंकर रावत, गिरधारी नाईं, दाऊद खा, लियाकत अली कोहरी, सुमन कंवर शेखावत,छगनकँवर,फिरोज भाटी, शीला कंवर,हिम्मत सिंह गौड़,लीलाधर माली,संपत सिंह तंवर सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
Tags : primary health center, Indra Colony Bikaner,