अजमेर में पीएम मोदी बोले, कांग्रेस की नीति ‘गरीबों को भरमाओ, गरीबो को तरसाओ’ वाली रही

PM Modi attack on Congress party at Ajmer rally in Rajasthan

PM Modi, narendra modi,modi, prime minister of india,pmo india, pmo, pm narendra modi, pm modi, pm modi speech, pm narendra modi speech, pm modi speech today, namo, pm of india, pm modi speech latest, pm modi latest speech, modi speech, india, narendra modi youtube, narendra modi latest speech 2023, modi speech today, modi live, modi live news, prime minister narendra modi, public meeting, ajmer, rally, rajasthan, PM Narendra Modi to address public meeting in Ajmer

PM Modi attack on Congress party at Ajmer rally in Rajasthan

अजमेर। प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि कांग्रेस की नीति ‘‘ गरीबों को भरमाओ, गरीबो को तरसाओ ’’ की रही है। इसका राजस्थान की जनता ने बड़ा नुकसान उठाया है। पीएम मोदी अजमेर (PM Modi Ajmer) के पास कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।


PM Modi attack on Congress party at Ajmer rally in Rajasthan

पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि 50 साल पहले देश को गरीबी हटाने की गारंटी दी थी जो गरीबों के साथ कांग्रेस द्वार किया गया सबसे बड़ा विश्वासघात है।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी माना था कि कांग्रेस सरकार 100 पैसे भेजती है तो उसमें से 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे, कांग्रेस पार्टी 85 प्रतिशत कमीशन खाने वाली पार्टी है। वर्ष 2014 से पहले प्रधानमंत्री के ऊपर सुपर पावर थी, कांग्रेस की सरकार रिमोट से चला करती थी। निर्णय होते नही थे और नीतियां चौपट थी। निवेशक निराश थे, युवाओं के सामने अंधकार था।

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के नौ साल पूरे हो गए है। भाजपा सरकार के नौ साल देशवासियों की सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहें है। आज देखिए, पूरी दुनिया में भारत का यशगान हो रहा है। दुनिया के बड़े विशेषज्ञ ये बोल रहे है कि भारत अति गरीबी को समाप्त करने के बहुत निकट है। ये बदलाव आया कैसे, इसका जवाब सबका साथ-सबका विकास। इसका जवाब है, वंचितों को वरीयता।

PM Modi attack on Congress party at Ajmer rally in Rajasthan

PM Modi Rajasthan Visit : भारत माता की जय के साथ शुरुआत

जनसभा में संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने भारत माता की जय के साथ की। इस मौके पर खोड़ा गणेश जी, तेजाजी, देवनारायणजी, शांकभरी माता, मीरा बाई को भी याद किया।

पीएम ने कहा कि अजमेर ख्वाजा साहब की नगरी है। हम सबको मिलकर नए भारत का निमार्ण करना होगा। आज पूरी दुनिया की निगाहें हम पर टिकी हुई है। हमारी सभ्यता, संस्कृति और जीवन दर्शन को विश्व ने आत्मसात् किया है। यह भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, कंेद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी सहित पार्टी के वरिष्ठ सदस्य, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

Tags : PM Modi, Rajasthan, Ajmer, PM Ajmer Visit,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version