प्रतापगढ़। रीट 2018 शिक्षक भर्ती परीक्षा में खाली रहे 1167 अनारक्षित पदों को एसटी कोटे से भरने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे महापड़ाव और फैल रही अराजकता के चलते संभागीय आयुक्त सीताराम भाले ने जारी किए आदेश, आगामी 24 घंटों तक इंटरनेट सेवाअेां को बंद कर दिया है।
जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल की अनुशंषा के बाद इंटरनेट सेवाअेां को बंद किया गया है। इस आदेश के तहत प्रतापगढ़ धरियावद,पीपलखूंट और अरनोद उपखंड में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। जिलेभर में गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ जिले में 24 घ्ंाटे तक इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। डूंगरगढ़ जिले में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन सोशल मीडिया से फैलने के चलते इस सेवाअेंा को बंद किया गया है।
ये है पूरा मामला
रीट 2018 शिक्षक भर्ती परीक्षा में खाली रहे 1167 अनारक्षित पदों को एसटी कोटे से भरने की मांग को लेकर पिछले 18 दिनों से महापड़ाव कर रहे अभ्यर्थियों और उनके समर्थकों ने डूंगरपुर-उदयपुर सीमा पर उपद्रव फैलाया।