घड़साना(श्रीगंगानगर)। घड़साना पुलिस (Gharshana Police)की सक्रिया से आईपीएल सीजन 13 में दाव लगाते हुए एक क्रिकेट बुकी क्रिकेट बुकी को दस हजार रुपये की नकदी सहित पुलिस ने पकड़ा है। बुकी आईपीएल पर दाव लगवा रहा था।
क्षेत्र में क्रिकेट सटोरियों की भरमार होने से परेशान जनता को राहत दिलाने के लिए घड़साना पुलिस थानाधिकारी धर्मपाल सिंह शेखावत ने अपने बीट कर्मियों से सभी सटोरियों की जानकारी जुटाने को कहा।
इस पर गत रात्रि को धान मंडी में थानाधिकारी ने स्वंय दबिश देकर क्रिकेट बुकी चला रहे सुनील उर्फ सोनू पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी पुरानी मंडी घड़साना को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से सट्टा पर्ची में 10,050 रुपये में सट्टा लिखते हुए गिरतार किया है।
उन्होने बताया कि पुलिस ने इसके खिलाफ भादस की धारा 13 आरपीजीओ में मुकद्दमा दर्ज किया है।