तारानगर (चुरु)। चुरु जिले के तारानगर में मंगलवार सुबह बालिया बस स्टैण्ड के पास(Truck and bike collision)एक ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर में (killed four youth in Taranagar)चार युवकेां की मौके पर ही मौत हो गई। चारों युवक बाइक पर सवार थे। सूचना पाकर मौके पर पुहंची पुलिस ने युवकों के शव राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए। जबकि ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।
तारानगर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार करीब रात 12 बजे तारानगर – सरदारशहर राजमार्ग पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार चार युवकों की मौत हेा गई। बाइक पर सवार सुरेश कुमार, मांगीलाल, संजय और विक्रम निवासी चारों ढाणी पट्टा सात्यु, जिला चुरु के रहने वाले थे। इन युवकों की उम्र 18 से 22 साल के बीच बताई जा रही है।
ये सभी अपने गांव बाइक से जा रहे थे। ट्रक तारानगर से सरदारशहर की तरफ जा रहा था, इसमें चारा भरा हुआ था जबकि बाइक सवार चारों युवक सरदार शहर से अपने गांव जा रहे थे।
सुबह होते ही गांव में जब इसकी सूचना पहुंची तो पूरे इलाके में कोहराम मच गया। गांव से लोग सुबह ही अस्पताल पहुंच गए।
तारानगर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।