नई दिल्ली। पुलिस की मिलीभगत से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सिकंदराबाद रोड स्थित न्यू क्राउन प्लाजा होटल (Crowne Plaza Greater Noida) में चल रहे देह व्यापार (Prostitution) के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस को लंबे समय से होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने मौके से 12 युवतियों को 11 युवकों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। इस होटल के मैनेजर (Hotel Manager) और पुलिस थाना दनकौर की टीम की मिलीभगत से यह धंधा चल रहा था।
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिसथाना दनकौर (Dankaur police station) के चैकी मंडी श्याम नगर के गांव चीती के होटल न्यू क्राउन प्लाजा (Crowne Plaza) में दबिश दी गई। जिसमें देह व्यापार का धंधा चलाने के मामले में होटल का मैनेजर ज्ञानेंद्र और कई पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसकी जानकारी पुलिस को कई दिनों से मिल रही थी। पुलिस की दबिश में 12 युवतियों सहित 11 युवक गिरफतार
आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए है। मौके से पुलिस को शक्तिवर्धक दवाईयां, आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है।
उन्होने बताया कि मौके से पकड़े गए छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर (suspended) दिया गया है। जबकि युवतियों व युवकों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
More News :Prostitution in raid at Greater Noida hotel, suspended, Crowne Plaza Greater Noida, Crowne Plaza, Greater Noida, prostitution, raid, Greater Noida Deputy Commissioner of Police , Rajesh Kumar Singh, Dankaur police station,Prostitution,