मुंबई। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (IPS Paramvir Singh) ने शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray) को लिखी चिट्ठी (writes letter) के बाद महाराष्ट्र में सियासी भूचाल सा आ गया है। इस महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी जवाब दिया कि परमबीर सिंह की ईमेल से मेल नीही आया। सीएमओ के इस जवाब पर पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि वो मेल आईडी उन्ही की है।
एंटीलिया केस में फंसे मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के बर्खास्त एपीआई सचिन वाजे (Sachin vaze) और राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को लेकर एक मेल के के बाद उद्धव सरकार फंसती नजर आ रही है।
पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने (Paramvir Singh) मेल आईडी खुद की बताई और कहा कि, “मेरी ही आईडी से वो चिट्ठी भेजी गई है, इसके अलावा मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा।”
दरअसल इससे पहले महाराष्ट्र मुख्यमंत्री ऑफिस (CM Office) की तरफ से कहा गया था कि, “होमगार्ड कमांडेंट जनरल परमबीर सिंह के नाम से एक पत्र आज (शनिवार) शाम 4.37 बजे मुख्यमंत्री सचिवालय के आधिकारिक ई-मेल पर आया। इमेल में केवल परमबीर सिंह का नाम है, उनके हस्ताक्षर नही हैं। हालांकि, आपको बता दें कि बाद में पत्र का आखिरी पेज सामने आया, जिसपर साइन दिखा।
100 करोड़ की करो वसूली
पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parabvir Singh)) ने जो चिट्ठी उद्धव सरकार के पास भेजी, उसमें उन्होंने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपये हर महीने कलेक्ट करने को कहा था। उन्होंने लिखा कि मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के इंटेलिजेंस यूनिट की जिम्मेदारी संभालने वाले सचिन वाजे को गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पिछले कुछ महीनों के दौरान अपने आधिकारिक आवास ज्ञानेश्वर पर कई बार बुलाया था। वाजे को बार-बार गृह मंत्री के लिए पैसा इकट्ठा करने का निर्देश दिया गया था।
भाजपा ने किया प्रदर्शन
मुंबई में महाराष्ट्र सरकार (BJP Maharashtra) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए बीजेपी के नेता कीर्ति सौम्या ने कहा कि, “अब सब ओपन हो गया है कि ठाकरे सरकार वसूल करने वाली सरकार है। इस मामले जो संलिप्त है इसमें सबकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।”
More News : writes letter to Uddhav Thackeray, Anil Deshmukh, IPS Param Bir Singh letter, Home minister of Maharashtra, Maharashtra home minister, Gruh Mantri of India, Anil Deshmukh Home Minister, ips paramveer singh,ips paramvir singh letter, Mukesh Ambani Threat Case, Sachin vaze, Mumbai Police Commissioner, former Maharashtra chief minister ,Devendra Fadnavis ,