लुधियाना। शहर में आयोजित इंटीरियर एक्सट्रियर एक्स्पो प्रदर्शनी में वर्ष-2021 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता (Miss World Competition) की फर्स्ट रनर अप और 2022 की (Miss World ) मिस वर्ल्ड अमेरिका की विजेता श्री सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस दौरान उन्होंने सैनी टेक इंजीनियर्स (Saini Tech Engineering) के स्टाल का उद्घाटन किया। इस मौके पर लुधियाना से श्रीवास्तव परिवार ने मिस वर्ल्ड का हार्दिक स्वागत किया। इसमें प्रवीण श्रीवास्तव और उनकी धर्मपत्नी ज्योति बाला ने (Miss World) मिस वर्ल्ड को बुके देकर सम्मानित किया।
लुधियाना में जन्मी श्री सैनी ने कहा की बचपन में ही वो अमेरिका चली गई, पर उनके ग्रांड पैरेंट्स अभी भी लुधियाना में रहते हैं। भारत से उनको बहुत ही लगाव है और भारतवासियों से बहुत ही प्यार है। प्रदर्शनी में उनकी मां श्रीमती एकता सैनी भी मौजूद रही। इस दौरान विजय कुमार, शिल्पी, मन्नत और ईशानिका आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : अब अमेरिका का वीजा लेना हुआ आसान, भारत वालों को नए नियम से जल्द मिलेगा अपॉइंटमेंट
Tags : Miss World Competition, Miss World, Saini Tech Engineering, Miss World 2022, Miss World 2023, Miss World Update,