Thank You Coronavirus Helpers : कोरोना महामारी (CoronaVirus) के बीच जो लोग कोरोना से लड़ने और बचाने में जो लोग लगे हुए है वे भगवान से कम नही है। इसके लिए गूगल सहित अनेक लोग उनको धन्यवाद दे रहे है।
आपको पता ही है कि गूगल ऐसे लोगों के लिए जो अच्छा काम करते है, उनके लिए खास डूडल बनाता है। गूगल द्वारा बनाया गया डूडल बहुत लोकप्रिय होता।
गूगल हमेशा किसी बड़े अवसर पर डूडल बनाता (Google Doodle) है और लोगों को उस कार्यक्रम के बारे में जागरूक करता है। आज भी, गूगल ने एक विशेष डूडल (Thank You Coronavirus) तैयार किया है। आज का डूडल कोरोना के उन योद्धाओं को समर्पित है जो कोविद -19 (Covid-19) के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं।
भारत में भी कोरोना योद्धाओं (Thank You Coronavirus Helpers) का सम्मान हो रहा है। इसके लिए गांव से लेकर राजधान तक सब जगह कोरोना योद्धाओं का सम्मान हो रहा है।
गूगल ने आज डूडल के माध्यम से कोरोना वारियर्स (Thank You Coronavirus Helpers) को धन्यवाद दिया। ळववहसम ने अपने डूडल में डॉक्टर, नर्स, डिलीवरी स्टाफ, किसान, शिक्षक, शोधकर्ता, स्वच्छता कार्यकर्ता, किराना कर्मचारी और आपातकालीन सेवा के कर्मचारियों को शामिल किया है।
Thank You Coronavirus इस बार का डूडल डॉक्टरों और नर्सों के लिए बनाया गया है जो अपने जीवन को खतरे में डालकर कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे हैं।
डूडल ने इस बार कोरोना से लड़ने वाले डॉक्टरों और नर्सों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद (Thank You Coronavirus Workers) दिया। डूडल ने उन लोगों को भी सम्मानित किया है जो महामारी से लड़ने के लिए एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
Google ने इसके बारे में कहा कि कोरोनावायरस दुनिया भर के समुदायों को प्रभावित कर रहा है। लोग एक दूसरे की मदद के लिए साथ आ रहे हैं।
गूगल ने अभी मदर्स डे (Mothers Day) पर भी डूडल बनाकर संदेश दिया था।
More News : thank you coronavirus helpers, thank you, doodle, thank you images, thankyou, thank you message, thank, thankyou images, thank u, thank you in hindi, thanks message, thanks images, thank you google, thank you image, thanku, samachar google, how to say thank you, Thank you coronavirus, Google honored, Corona warriors by making a doodle, Corona Warriors, nurses, delivery staff, farmers, teachers, researchers, sanitation workers, grocery workers,