कुशीनगर। प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि दीवाली और छठ पूजा बहुत दूर नही है, ये उत्सव और उत्साह का समय है। आज महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती भी है, इस पावन अवसर पर (Kushinagar International Airport) कुशीनगर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी के, स्वास्थ्य के और रोजगार के सैंकड़ों करोड़ के नए प्रोजेक्ट को सौंपते हुए बहुत खुशी हो रही है।
Addressing a public meeting in the sacred land of Kushinagar. https://t.co/RNTaHrekuH
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि कुशीनगर भारत, विश्वभर के बौद्व समाज की श्रृद्वा और आस्था का केंद्र है। आज कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ये सुविधा, उनकी श्रृद्वा को अर्पित पुष्पांजलि है। बुद्व के ज्ञान से लेकर महापरिविनिर्वाण तक की संपूर्ण यात्रा का साक्षी ये क्षेत्र आज सीधे दुनिया से जुड़ गया है।
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्वघाटन अवसर पर नागरिक उड़ड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारी संस्कृति और मूल्य इस बात के प्रमाण है कि भारत कभी हमलावर नही रहा, इसने कभी किसी राष्ट्र के लिए हिंसा का रास्ता नही अपनाया। पीएम ने एक बार संयुक्त राष्ट्र में कहा था कि जहां अन्य देश युद्व के लिए तैयार रहते है, वहीं भारत हमेशा गौतम बुद्व के रास्ते पर चलता है।
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोकार्पण अवसर पर तथा अभिधम्म दिवस पर कुशीनगर पधारे श्रीलंका के बौद्ध भिक्षुओं तथा मंत्रियों सहित अन्य अतिथियों का उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिन्धिया, किशन रेड्डी, किरेन रिजिजू, अर्जुनराम मेघवाल ने स्वागत किया।
The airport in Kushinagar fulfils a long-standing dream of the people of this great land, which is closely associated with Lord Buddha.
Congratulations to the people of Kushinagar and surrounding areas. pic.twitter.com/thBlFYld88
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2021
प्रधानमंत्री ने किया कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन
More News : Kushinagar International Airport, CM yogi adityanath, gorakhpur development projects, Kushinagar airport, PM Modi Kushinagar Visit Today, pm modi live, up development projects, uttar Pradesh,