Anju-Nasrullah Love Story : जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) से पााकिस्तान (Pakistan) पहुंची अंजू (Anju) ने मंगलवार को अपने दोस्त (Nasrullah) नसरुल्लाह से (Marriage) शादी कर ली है। वहीं अंजू ने ईसाई धर्म को छोड़कर इस्लाम धर्म को अपना लिया है। अंजू ने अपना नाम बदलकर (Fatima) फातिमा रख लिया है। अंजू ने नसरुल्लाह से शादी का वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अंजू ने नसरुल्लाह से दीर अपर के जिला कोर्ट में की शादी
अंजू ने पाकिस्तान पहुंचने के बाद पहले वीडियो जारी कर कहा था कि वह जल्दी 2—3 दिन में भारत आ रही है। लेकिन एक दिन बाद ही उसने दीर अपर के जिला कोर्ट में की शादी कर ली। जिसका वीडियो भी जारी किया गया है। वहीं वीडियो में अंजू कह रही है कि शादी के बाद में बहुत खुश हूं। मेरे पास समय है, मुझे फिर यहां आना चाहिए। ईसाई धर्म को छोड़ मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद अंजू ने इस्लामिक नाम फातिमा रख लिया है।
Anju-Nasrullah Love Story : सरहद पार फेसबुक फ्रेंड से दिल लगा बैठी अलवर की अंजू, अब जा पहुंची पाकिस्तान

Anju-Nasrullah Love Story : फेसबुक की दोस्ती शादी में बदली
अंजू और नसरुल्लाह की दोस्ती वर्ष 2019 में फेसबुक के माध्यम से हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा और अंजू पहुंच गई पाकिस्तान। 30 दिन का वीजा लेकर बाघा बॉडर के जरिए पाकिस्तान पहुंची।
अंजू है दो बच्चों की मां
पाकिस्तानी फेसबुक फेंड की लवर अंजू 35 दो बच्चों की मां है। अंजू की बेटी 15 साल की है और बेटा 5 साल का है। अंजू अपने पति के साथ अलवर, राजस्थान में रहती है। वहीं पति अरविंद कुमार के साथ एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है।
राजस्थान के अलवर की अंजू को पाकिस्तानी युवक से हुआ प्यार, पहुंची पाकिस्तान
अंजू-नसरुल्लाह लव स्टोरी सोशल मीडिया में हो रही वायरल
अंजू-नसरुल्लाह लव स्टोरी सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है। अंजू राजस्थान अपने दोस्त नसरुल्लाह से मिलने के पाकिस्तान पहुंची। जिसके बाद राजस्थान सहित देश -दुनियां में अंजू-नसरुल्लाह लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
#BREAKING | भारत की अंजू पाकिस्तान में 'फातिमा' बनी, दोस्त नसरुल्ला से शादी रचाई
'मातृभूमि' @Sheerin_sherry के साथ#MatrBhumiOnABP #Pakistan #AnjuinPakistan #AnjuNasrullah pic.twitter.com/6KjHTE8y1H
— ABP News (@ABPNews) July 25, 2023
Anju-Nasrullah Love Story : पाकिस्तान पहुंची अंजू ने कहा शादी में आई हूँ, जल्द आऊंगी भारत
WATCH | पाकिस्तान में अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाया
'मातृभूमि' @Sheerin_sherry के साथhttps://t.co/smwhXUROiK#MatrBhumiOnABP #Pakistan #AnjuinPakistan #AnjuNasrullah pic.twitter.com/lgVW0lHxvZ
— ABP News (@ABPNews) July 25, 2023
Tags : Pakistan,INDIA,Anju,Rajasthan, Nasrulla, Anju Nasrullah Love Story ,