लुधियाना। साहनेवाला में आयोजित इंटीरियर एक्सट्रियर एक्स्पो ( Interior Exterior Expo) में वर्ष-2021 की (Miss World) मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में 2022 की (Miss World America) मिस वर्ल्ड अमेरिका की विजेता (Shree Saini ) श्री सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर इसका आगाज किया।
इस दौरान सैणी टैक इंजिनियर्स के चैयरमैन और सैणी यूथ फैडरेशन के जिला प्रधान रविंद्र सैणी ने मिस वर्ल्ड को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रविंद्र सैनी की पत्नी वर्षा सैनी, पुत्री श्रीपर्णा, पुत्र कार्तिक, अंर्तराष्ट्रीय सैनी समाज दिल्ली के महासचिव नरेश सैनी, कलानोरिया, प्रवीण श्रीवास्तव, एक्सपो के मैनेजिंग डारेक्टर जी.एस.ढिल्लों सहित अन्य लोग मौजूद थे।इस प्रदर्शनी में मिस वर्ल्ड की मां श्रीमती एकता सैनी भी उपस्थित रहीं।
यह भी पढ़ें : अब अमेरिका का वीजा लेना हुआ आसान, भारत वालों को नए नियम से जल्द मिलेगा अपॉइंटमेंट
Tags : Interior Exterior Expo, Miss World America,Shree Saini,