भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर व इंदौर से अब प्रतिदिन विमान सेवाओं का विस्तार होने वाला है। ग्वालियर से नई दिल्ली ( Gwalior to Delhi ) व इंदौर के(Indore to Gwalior) लिए चार विमान सेवाओं को 1 सितंबर से शुरु किया जा रहा है।
इसकी जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री (Union Minister for Civil Aviation, Government of India) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) ने दी है। ये सभी उड़ाने इंडिगो (Indigo) की ओर से शुरु की जा रही है।
इन शहरों के लिए चलेंगी हवाई सेवा
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टविट् कर जानकारी दी कि मध्य्रप्रदेश के लिए चार नई विमान सेवा 1 सितंबर 2021 से शुरु हो रही है। जिसमें दिल्ली-ग्वालियर-दिल्ली, ग्वालियर -इंदौर-ग्वालियर, इंदौर -ग्वालियर-इंदौर व ग्वालियर-दिल्ली-ग्वालियर की विमान सेवा शामिल है। यह सेवाएं प्रतिदिन होंगी।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में नागरिक उड्डयन मंत्रालय देशभर के नागरिकों के आवागमन को सुगम बनाने और उनके विकास को पंख देने हेतु कृत संकल्पित है। इसलिए आमजन की सेवा के लिए विमान सेवा को सुलभ बनाया जा रहा है।
इससे पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जबलपुर के लिए भी हवाई सेवाओं की घोषणा कर चुके है।
1 सिंतबर से मध्यप्रदेश से @IndiGo6E की 4 नई उड़ाने प्रतिदिन की आवर्ती से शुरू होने जा रहीं है :
दिल्ली-ग्वालियर-दिल्ली
ग्वालियर-इंदौर-ग्वालियर
इंदौर-ग्वालियर-इंदौर
ग्वालियर-दिल्ली-ग्वालियर
1/2 pic.twitter.com/iyM0X8MeZs— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) August 13, 2021
More News : Indigo to Start Gwalior to Delhi and Indore to Gwalior four New Daily Flights Start In Madhya Pradesh
Gwalior to Delhi Flight, Indore to Gwalior Flight, Gwalior to Delhi, Indore to Gwalior, Indigo Flights, Delhi to Indore Flights, Delhi to Gwalior Flight, jyotiraditya scindia, madhya pradesh,