Atiq Ahmed -Ashraf Ahmed Shot Dead : प्रयागराज। गैंगस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके (Ashraf Ahmed) भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में शनिवार को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले मीडियाकर्मी बनकर आए थे। (UP Police) पुलिस ने तीनों को ही पकड़ लिया है। इसकी पुष्टि पुलिस ने कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान मीडियाकर्मी भी साथ चल रहे थे। उन्ही में से तीन युवकों ने गोली चलाकर इन दोनों की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारों को पकड़ लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद के शव को अस्पताल भिजवा दिया।
Atiq Ashraf Murder Update : प्रयागराज जिला कोर्ट में हत्यारों की कड़ी सुरक्षा में पेशी, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
Atiq Ashraf Murder : मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश
इस मामले में मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस घटना का संज्ञान लेकर तत्काल उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए है। सीएम योगी ने तीन स्दस्यीय ज्यूडिशियल कमीशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश दिए है।
आपको बता दें कि 13 अप्रले 2023 को ही झांसी में पुलिस मुठभेड़ में अतीक अहमद का बेटा असद मारा गया था।
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
Tags : Atiq Ahmed, Ashraf Ahmed , Shot Dead, UP Police,