lakhimpur Kheri farmers Protest : लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (lakhimpur Kheri farmers) हिंसा मामले में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra) के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को पुलिस ने 12 घंटे की पूछताछ के बाद शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया।
रविवार को उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष देर रात ही पेश किया गया, जंहा से उसे सोमवार तक जेल भेज दिया गया।
आशीष मिश्र ने पूछताछ के दौरान सवालों का जवाब नही दिया जिसके चलते उसे गिरफ्तार किया गया है।
डीआईजी (DIG) उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पुलिस जांच में सहयोग नही करने पर आशीष मिश्र को कस्टडी में लिया गया है। रविवार को उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस लाइन में ही आशीष मिश्र का मेडिकल करवाया गया है।
एसआईटी (SIT) की टीम ने सुबह से 40 सवाल आशीष मिश्र से पूछे, जिसमें वे कुछ का जवाब नही दे पाए। 3 अक्टूबर 2021 को दिन में 2ः36 मिनट से 3ः30 बजे तक वह कहां थे। इस सवाल का आशीष मिश्र जवाब नही दे पाए।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर तिकुनिया पुलिसथानो में धारा 304 ए, 120 बी, 338 ए, 279 ए, 147 ए, 148 ए, 149 ए में मामला दर्ज किया गया था।
lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी में 4 किसानों सहित 8 जनों की मौत
लखीमपुर खीरी (lakhimpur Kheri ) में 4 किसानों सहित 8 जनों की मौत हो गई थी। किसानों की ओर से अजय मिश्रा सहित कई लोगों पर पुलिस में यह मामला दर्ज कराया गया है। किसानों की प्राथमिकी में कहा गया है कि वे काले झंडे लेकर शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे।
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के लेकर विरोध किया जा रहा था। इसी दौरान हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ जनों की मौत हे गई थी।
More News : Ashish Mishra , Ashish Mishr, Ashish arrest, Lakhimpur Kheri, Lakhimpur Kheri Live Updates, Lakhimpur Kheri incident, Lakhimpur Kheri violence, Ajay Mishra, Kisan Andolan, farmers protest, UP Lakhimpur Kheri Violence Live, India farmers,protests, lakhimour kheri violence story, up lakhimpur kheri violence incident, lakhimpur kheri current news live ,