वाघा बॉर्डर। राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान गई अंजू अब 6 माह बाद वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौट आई है। अलवर से 6 माह पहले अंजू इसी रास्ते से होकर पाकिस्तान गई थी। सुरक्षा एजेंसियों ने अंजू से पूछताछ की है।
पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू
राजस्थान के अलवर से 6 माह पूर्व पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंची,जहां नसरुल्लाह से मिली। वहां पर शादी की और पीछे छोड़ अपने बच्चों को छोड़ गई थी।अंजू ने पहले तो घूमने की बात कही थी लेकिन बाद में उसने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से निकाह कर लिया। अब वह अपने बच्चों को मिलने के लिए वापिस वाघा बॉर्डर के लिए भारत आ गई है।
अंजू से सुरक्षा एजेंसियों ने की पूछताछ
भारत पहुंचने पर अंजू से सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की। इसके बाद उसे अमृतसर एयरर्पोट लाया गया। जहां से वह दिल्ली के लिए इंडिगो के विमान से रवाना हो गई। इसके बाद अंजू अपने बच्चों से मिलने के लिए राजस्थान के अलवर जाएगी। हालांकि अभी अंजू के वापिस पाकिस्तान जाने की कोई जानकारी नही मिली है।
लेकिन नसरुल्लाह ने पाकिस्तानी मीडिया में एक साक्षात्कार दिया था कि वह अंजू को छोड़ने वाघा बॉर्डर तक छोड़ने जाएगा। अंजू बच्चों के साथ वापिस पाकिस्तान आना चाहेंगे तो आ सकतें है।
पति ने कहा कोई जानकारी नही
अलवर में अंजू के पति को उसके भारत आने की कोई जानकारी नही है। अंजू अलवर में पति के साथ लंबे समय से रही रही थी।
Anju-Nasrullah Love Story : पाकिस्तान पहुंची अंजू ने कहा शादी में आई हूँ, जल्द आऊंगी भारत
Tags : Anju-Nasrullah Love Story , Anju News, Anju-Nasrullah , Amritsar news, Amritsar latest news, Pakhtunkhwa, wagah border News,