मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता (Ashish Vidyarthi ) आशीष विद्यार्थी ने असम की (Rupali Barua) रुपाली बरुआ से शादी (Marriage) कर ली है। जिसकी जानकारी आशीष विद्यार्थी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। यह जानकारी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसी बीच सभी जानना चाह रहे है कि आखिर रुपाली बरुआ कौन है। आइये जाने कौन है रुपाली बरुआ।
Who Is Rupali Barua –Actor Ashish Vidyarthi ? : आइये जाने कौन है रुपाली बरुआ और आशीष विद्यार्थी
बॉलीवुड अभिनेता आशीष विद्यार्थी आजकल ट्रेवल ब्लॉगर है जोकि किसी न किसी शहर में दिखाई दे देते है। कभी मुंबई, दिल्ली, हिमाचल, उतराखंड सहित कई राज्यों में आपको आसानी से मिल सकते है।
अब अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने रुपाली बरुआ के साथ कोलकाता क्लब में शादी कर ली है। कहते है ना कि प्यार अंधा होता है ठीक ऐसा ही दोनों के बीच है। दोनों के बीच करीब 10 साल का अंतर है। रुपाली 50 साल की है वहीं आशीष विद्यार्थी 60 साल के है। आशीष विद्यार्थी की यह दूसरी शादी है। उन्होने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।
Who Is Rupali Barua ? : आइये जाने कौन है रुपाली बरुआ
रुपाली बरुआ एक उधमी है। जोकि मूल रुप से गुवाहाटी असम की रहने वाली है। जोकि (NAMEG – handloom fashion store in Kolkata ) कोलकाता में एक हैंडलूम फैशन स्टोर से जुड़ी हुई है। जिसका नाम है नेमजी। जोकि उन्होने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर शुरु किया है।
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
Rupali Barua – Actor Ashish Vidyarthi : आखिर कब मिले आशीष विद्यार्थी और रुपाली बरुआ
जैसा कि आप जानते है कि आशीष विद्यार्थी एक सफल अभिनेता है और आजकल (Travel Blogger) ट्रैवल ब्लॉगर है। अक्सर किसी न किसी शहर में आपको दिखाई दे देते है। ऐसे ही वह कोलकाता में मिले और बातचीत का सफर शुरु हो गया। रुपाली बताती है कि आशीष बहुत अच्छे इंसान है।
Rupali Barua – Actor Ashish Vidyarthi Marriage : रुपाली बरुआ और आशीष विद्यार्थी ने शादी पर पहनी पांरपरिक ड्रैस
रुपाली बरुआ और आशीष विद्यार्थी ने शादी पर दोनों ने पांरपरिक ड्रेस को ही पहना। रुपली ने असम की सफेद सुनहरे रंग वाली साड़ी तो आशीष ने केरल की मुंडू को पहना। शादी में परविार के खास सदस्य शामिल रहे।
Actor Ashish Vidyarthi First Wife : आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी
अभिनेता आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी राजोशी बरुआ थी, जोकि एक अभिनेत्री है। उन्हे पीलू नाम से भी जाना जाता रहा है। राजोशी की मां भी अभिनेत्री, सिंगर व लेखक है। दोनों के एक पुत्र है। जिसका नाम अर्थ विद्यार्थी।
Actor Ashish Vidyarthi Movies : आशीष विद्यार्थी का लेटेस्ट सिनेमा स्क्रीन
आशीष विद्यार्थी टॉयल बाई फायर, क्यूटे जोकि पिछले साल रिलीज हुई थी। इसके साथ ही नेटफिलिक्स पर खुफिया जल्द ही आने वाली है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Ashish Vidyarthi, Rupali Barua ,