झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू जिले में बॉलीवुड अभिनेत्री ( Urvashi Rautela) उर्वशी रौतेला और बिग बॉस ओटीटी 2 (Big Boss winner) के विजेता एल्विश यादव (Big Boss winner Elvish Yadav) ने एतिहासिक हवेलियों और एमजी मॉल (MG Mall Jhunjhunu) में एक गाने की शूटिंग की। इस गाने की शूटिंग के दौरान उर्वशी और एल्विश पर रोमांस भरे सीन को फिल्माया गया। उर्वशी रौतेला ने एल्विश यादव को देख शहर के लोग भी शूटिंग स्थल पर आ गए।
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला व यूट्यूबर एल्विश यादव मंडावा, झुंझुनूं पहुंचे। यहां उन्होंने एमजी मॉल में एक गाने की शूटिंग की। इस दौरान उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लग गई। मॉल में करीब एक घंटे तक गाने की शूटिंग की गई। दोनों के अपने फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाए।
Gadar 2 : सन्नी देओल ने कहा, ‘गदर 2’ को लेकर बहुत ज्यादा डरे हुए थे, जाने क्या था पूरा मामला

शूटिंग स्थल पर टीम के मेंबर ने बताया कि इस गाने की शूटिंग अब पूरी होने वाली है। अभी उर्वशी रौतेला व एल्विश यादव पर शूट किया जा रहा है। इस गाने का टाइटल अभी तय नही किया गया है। शूटिंग स्थल पर लोगों ने इस गाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस दौरान उर्वशी रौतेला और एल्विश यादव ने राजस्थानी खाने का भी स्वाद लिया।
यह भी पढ़ें-VegaMovies : वेगा मूवीज से डाउनलोड करें हिंदी, तमिल सहित अन्य मूवी एचडी प्रिंट फ्री
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
Tags : Urvashi Rautela , Urvashi Rautela Biography,Elvish Yadav , Elvish Yadav Big Boss, Elvish Yadav Video Album, Elvish Yadav Hindi Song,