बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर बन रही फिल्म ‘द बागेश्वर सरकार’

The Bageshwar Sarkar Movie based on Bageshwar Baba Dhirendra Krishna Shastri

Bageshwar Baba,Dhirendra Shastri,dhirendra krishna shastri,धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम,धीरेंद्र,धीरेंद्र ब्रह्मचारी,धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र,dhirendra baba bageshwar dham, बागेश्वर बाबा,विनोद तिवारी,dhirendra singh,dhirendra baba,dhirendra shastri age,dhirendra shastri bageshwar dham,vinod tiwari,film on bageshwar baba,bageshwar dham,the bageshwar sarkar film,bageshwar baba film vinod tiwari,vinod tiwari bageshwar baba,बागेश्वर बाबा,bageshwar baba age,bageshwar baba wife,bageshwar baba in bihar,bageshwar baba patna,बागेश्वर बाबा हिंदू राष्ट्र,bageshwar baba ki photo,बागेश्वर बाबा धाम,बागेश्वर बाबा बिहार, The Bageshwar Sarkar, Dhirendra Krishna Shastri , Bageshwar Dham,

The Bageshwar Sarkar Movie based on Bageshwar Baba Dhirendra Krishna Shastri

The Bageshwar Sarkar : मुंबई। मध्यप्रदेश के छतरपुर बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के (Dhirendra Krishna Shastri ) पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री आए दिन चर्चा में रहते है। चाहे सोशल मीडिया हो या हनुमान जी की कथा हर दिन वे चर्चा में रहते है। अब उन पर फिल्म बन रही है, जिसका नाम है (The Bageshwar Sarkar) ‘द बागेश्वर सरकार’। इस फिल्म के निर्देशक ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।

The Bageshwar Sarkar Movie based on Bageshwar Baba Dhirendra Krishna Shastri

यह भी पढ़ें : तुम मेरा साथ दो हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

The Bageshwar Sarkar : फिल्म ‘द बागेश्वर सरकार’

नोस्ट्रम एंटरटेनमेंट हब के बैनर तले बन रही फिल्म ‘द बागेश्वर सरकार’ में मध्यप्रदेश के छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जीवन पर आधारित होगी। इस फिल्म का निमार्ण नोस्ट्रम एंटरटेनमेंट हब की और से किया जा रहा है। इसके निर्माता अभय प्रताप सिंह, निर्देशक विनोद तिवारी, कैमरा मैन नवनीत ब्योहर है। इस फिल्म के एक गीत में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सामने एक गाना गाते हुए दिखाई दे रही है।

The Bageshwar Sarkar Movie based on Bageshwar Baba Dhirendra Krishna Shastri

यह भी पढ़ें : आइए जाने कौन हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जीवन परिचय : Dhirendra Krishna Shastri Biography

फिल्म ‘द बागेश्वर सरकार’ होगी कई भाषाओं में रिलीज

फिल्म ‘द बागेश्वर सरकार’ भोजपुरी, हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी।

Dhirendra Krishna Shastri Bageshwar Dham Biography

फिल्म ‘द बागेश्वर सरकार’ पीठाधीश्वर के जीवन पर होगी आधारित

फिल्म ‘द बागेश्वर सरकार’ (The Bageshwar Sarkar) पूरी तरह से छतरपुर बागेश्वर धाम के (Pandit Dhirendra Shastri ) पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जीवन पर आधारित होगी। जिस तरह से पंडित धीरेंद्र शास्त्री सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी को जोड़ रहे है। यह फिल्म भी अच्छा संदेश लेकर आएगी। साथ ही उनके जीवन पर यह एक बायोपिक होगी। उनके जीवन में सघर्ष की कहानी आमजन के लिए एक प्रेरणा का स्रोत होगी।

दरअसल निर्देशक विनोद तिवारी ने पहले ‘द कन्वर्जन’, तेरी भाभी है पगले जैसी फिल्मे बनाई है।

फिल्म ‘द बागेश्वर सरकार’ की घोषणा के साथ ही उनके भक्तों में खुशी की लहर है। इसमें वे पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जीवन के संघर्षों को देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों

Tags : The Bageshwar Sarkar, Dhirendra Krishna Shastri , Bageshwar Dham,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version