मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty ) ने कहा कि उनके पति बिजनेसमैन राजकुंद्रा (Rajkundra) द्वारा बनाई जा रही फिल्मे (Erotica Is Not Porn) ‘‘अश्लील नही बल्कि इरोटिका’’ है। शिल्पा ने मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की टीम को यह जानकारी दी है।
इससे पहले शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty ) से मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने राजकुंद्रा और शिल्पा को आमने सामने बिठाकर करीब छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। इसमें टीम ने पोर्न फिल्म के धंधे में बयान दर्ज किए गए है।
अश्लील नही बल्कि इरोटिका
शिल्पा शेट्टी (Actress Shilpa Shetty) ने कहा कि राज कुंद्रा द्वारा बनाई जा रही अश्लील फिल्मों के कारोबार के बारे अपने बयान में दावा किया कि वे पति के ऐप हॉटशॉट (HotShot App) पर उपलब्ध फिल्मों में ओटीटी प्लेटफार्मों पर मौजूद दूसरी फिल्मों से कम अश्लीलता है। इसलिए ये अश्लील नही बल्कि इरोटिका है।
वियान इंड्रस्ट्रीज से दिया इस्तीफा
सूत्र बताते है कि मुंबई क्राइम ब्रांच की सख्ती के बाद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इस कपंनी में निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसा इसलिए किया क्योंकि अश्लील प्रोडक्शन और वितरण का संचालन कथित तौर पर (Viaan Industries) वियान इंड्रस्ट्रीज द्वारा किया जा रहा था।
बैंक खातों की होगी जांच
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के बैंक खातों की जांच होगी, क्राइम ब्रांच की टीम पता लगाएगी कि कंपनी के निदेशक के रुप में कितने समय काम किया और कितना रुपया यंहा से लिया गया।
27 जुलाई तक रहेंगे हिरासत में
राजकुंद्रा 27 जुलाई 2021 तक पुलिस हिरासत में रहेंगे। इसलिए राजकुंद्रा ने अपनी गिरफतारी को अवैध बताते हुए बाम्बे हाईकोर्ट (Bombay Highcourt) का सहारा लिया है।
राजदार हुए भूमिगत
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा के पति के पुलिस हिरासत में जाने के बाद उनके अधिकतर राजदार भूमिगत हो गए है।