मुम्बई, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने शनिवार को अपनी ठुड्डी पर मास्क लगाने वालों को आड़े हाथों लिया जबकि कोरोना से बचाव के लिए मास्क से चेहरा और नाक ढंकना जरूरी है।
टिस्का ने अपने इंस्टग्राम पर ऐसे ही कुछ लोगों की तस्वीरें साझा कीं, जिन्होंने मास्क ठुड्डी पर लगाया हुआ है।
अपने पोस्ट के साथ टिस्का ने लिखा, ब्रेकिंग न्यूज। भारत में कोरोना अब मुंह और नाक के जरिए शरीर में प्रवेश नहीं करता। यह आपकी ठुड्डी के जरिेए प्रवेश करता है।
टिस्का ने शॉर्ट फिल्म रुबरू के जरिए निर्देशन में कदम रखा है। इस फिल्म की पटकथा टिस्का और उनके पति कैप्टन संजय चोपड़ा ने लिखा है।
इस शॉर्ट फिल्म में टिस्का के अलावा अर्जुन माथुर और चित्राशी रावत ने काम किया है।
–आईएएनएस
जेएनएस