KGT Season 3 : ग्रैंड फिनाले मे बॉलीवुड थीम पर किड्स फैशन शो मुख्य आकर्षण
जयपुर। संपूर्ण विश्व के हुनरबाजों को तलाशने और तराशने का नायाब टैलेंट हंट शो (Talent Hunt Shoe) केजीटी सीजन 3 (KGT Season 3 ) का ग्रैंड फिनाले 23 अक्टूबर को केवीजीआईटी कॉलेज के आर. बी. डंगायच ऑडिटोरियम वैशाली नगर (Vaishali Nagar, Jaipur) में आयोजित होने जा रहा है।
खंडेलवाल सोशल सोसायटी (Khandelwal Social Society) के गौरव कट्टा ने बताया कि सीजन 3 में 45 कैंडिडेट्स 4 आयु वर्ग (4 से 9 वर्ष, 10 से 18 वर्ष, 19 से 35 वर्ष और 36 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) मे खिताब के लिए मुकाबला करेंगे।
डांस दीवाना फेम, किरण कुमार कोहली होंगे फिनाले के सेलिब्रिटी जज और विक्की डांस स्टूडियो के विक्की शर्मा होंगे जो इन हुनरबाजों के टैलेंट को डांस परफॉर्मेंस के बेसिस पर परखेंगे। सिंगिंग में पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज की संगीत विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. स्वाति सक्सेना होंगे।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण किड्स फैशन शो (Kids Fashion Show) होगा, जिसमें 2 से 10 साल तक के बच्चे बॉलीवुड थीम पर रैंप वाक करेंगे।
फैशन शो के जज मिसेज इंडिया ग्लैम 2021 की विजेता स्नेहा राठौर और मिस इंडिया ग्लैम डिलिजेंट किरण कंवर होंगी।
समाज की प्रतिभाओं को खोज कर आगे बढ़ाने के उद्देश्य मे कार्यरत खंडेलवाल सोशल सोसायटी इन एसोसिएशन विद मंगलम आभूषण और आई क्रॉस की ओर से इस साल केजीटी सीजन 3 का अयोजन करा रही है।
More News : KGT Season 3, KGT Season 3 Grand Finale, Grand Finale, Kids Fashion Show, Khandelwal Social Society, Vaishali Nagar