मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने मैक्सिको ट्रिप को याद करते हुए बिकिनी (Bikni Photo) पहनकर खिंचवाई अपनी पुरानी तस्वीर पोस्ट की।
कंगना (Kangana Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वहा लाल बिकिनी पहने बीच पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। वह कैमरे की तरफ पीठ करके बैठी नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, गुड मॉर्निग दोस्तो। मैं अपनी जिंदगी में जिस सबसे एक्साइटेड जगह पर गई, वह मैक्सिको है। खूबसूरत, लेकिन एक अप्रत्याशित जगह।
मैक्सिको के छोटे से आइलैंड टुलुम से एक तस्वीर। फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर इस तस्वीर को अब तक 539 हजार से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
More News : kangana ranaut, kangana ranaut Corona, kangana ranaut Covd Positive, kangana ranaut Hometown,कंगना रनौत कोरोना पॉजिटिव, कंगना रनौत कोरोना, कंगना रनौत वैक्सीन, कंगना रनौत, Kangana Ranaut, Kangana Ranaut bollywood, bollywood actress, Kangana Ranaut twitter, Kangana Ranaut twitter account, Kangana Ranaut banned, कंगना रनौत, एक्ट्रेस कंगना रनौत, बॉलीवुड एक्ट्रेस, फिल्म इंडस्ट्री, कंगना रनौत ट्विटर,