मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री (Sunny Leone ) सनी लियोनी और अभिनेता (Jackie Shroff) जैकी श्राफ की आने वाली (Tamil Movie) तमिल फिल्म कोटेशन गैंग (Quotation Gang ) का टीजर रिलीज हो गया है। कोटेशन गैंग एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें सनी लियोनी गैंगस्टर के किरदार में हैं। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ ,प्रियामणि, सारा अर्जुन और विकास वारियर भी अहम किरदारों में नजर आयेंगे।
फिल्म कोटेशन गैंग का लेखन-निर्देशन विवेक के कन्नन ने किया है, जबकि गायत्री सुरेश के साथ मिलकर उन्होंने सह-निर्माण भी किया है। कोटेशन गैंग का टीजर तमिल के अलावा तेलुगु और कन्नड़ में भी रिलीज किया गया हैं।
ये भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों
Quotation Gang Star Cast : कोटेशन गैंग स्टार कास्ट
फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी और अभिनेता जैकी श्राफ, प्रदीप, विष्णु वारियर. अक्षया और सोनल जैसे जाने माने साउथ कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
Tags : Quotation Gang, Sunny leone, jackie shroff,