तापसी और कश्यप साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म मनमर्जियां में साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म में तापसी के सह-कलाकार विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन थे।
गुरुवार को तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप ने एक जैसे हैशटैग व्हॉट्सकल्ट का उपयोग करते हुए ट्वीट किए। तापसी ने लिखा, साहस, रचनात्मकता, अव्यवस्था को तोड़ता, कल्ट! इन सभी को एक साथ खोजना दुर्लभ है.. क्या बताएंगे कि मैं किस चीज की ओर इशारा कर रही हूं? अंदाजा लगाइए? हैशटैग व्हॉट्सकल्ट।
वहीं कश्यप ने ट्वीट किया, कल्ट टीम के साथ किसी खास चीज के लिए कोलाबरेट कर रहा हूं। अंदाजा लगाइए? भ्रमित हैं? होना भी चाहिए? अच्छा है, इंतजार करें और देखें हैशटैग व्हॉट्सकल्ट
बता दें कि तापसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह अनुराग कश्यप के साथ एक विज्ञान-फिल्म पर कोलाबरेट कर रही हैं। इसकी शूटिंग कथित तौर पर गोवा में होनी है।
–आईएएनएस
एसडीजे/एएनएम