मुंबई, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। गौहर खान इस साल क्रिसमस पर जैद दरबार से शादी करने वाली हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि वह हमेशा से विंटर में शादी करना चाहती थीं, क्योंकि यह उसका पसंदीदा मौसम है।
अभिनेत्री ने साझा किया कि वह विंटर के दौरान दिल्ली में अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करती हैं।
गौहर ने बुधवार को अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, विंटर मेरा फेवरेट सीजन यहां है .. मैं हमेशा सर्दियों की शादी करना चाहती थी.. स्वेटर के लिए विशेष प्यार .. सर्दियों के बारे में आपका फेव पार्ट क्या है? मैं दिल्ली में अपने फैमली के साथ समय बिताती हूं।
गौहर 25 दिसंबर को संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद से शादी करने वाली हैं।
अभिनेत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तारीख की घोषणा की थी।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम