मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता अनुपम खेर ने बुधवार को अपने पिता की पुण्यतिथि पर एक कविता के माध्यम से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरता जब वह उसे याद नहीं करते।
अभिनेता ने एक इंस्टाग्राम वीडियो साझा किया जहां वह अपने पिता को समर्पित एक कविता सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, आज पिताजी को गये नौ साल हो गए! वो मेरे सबसे करीबी दोस्त भी थे। उन्होंने मुझे जि़ंदगी जीने का अंदाज सिखाया। मैं रोज उनकी अच्छी बातें, उनका दयाभाव, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर, उनकी दी हुई सलाह याद करता हूं। मेरे दोस्त प्रसून पंकज ने आज के दिन पर एक कविता लिखी है! प्यार से सुनिए।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम