मुंबई, 6 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म मिशन मंगल की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुरू हो गई है, कलाकारों की टीम में सिद्धार्थ मलहोत्रा शामिल होने के लिए तैयार हैं।
इस खबर की सूचना ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के ट्वीट से शनिवार को मिली।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, आज मिशन मंगल की टीम लखनऊ में अपनी शूटिंग शुरू कर देगी, जिसमें सिद्धार्थ मलहोत्रा और रश्मिका मंदाना हैं। इसे शांतनु ने डायरेक्ट किया है।
इस खबर पर अपना रिएक्शन देते हुए सिद्धार्थ ने लिखा, गुड लक गाइज, आपसे जल्द मुलाकात होगी। हैशटैग मिशन मंगल।
जासूसी थ्रिलर फिल्म भारत के सबसे महत्वाकांक्षी गुप्त ऑपरेशन पर आधारित है, और 1970 के दशक की वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। यह पाकिस्तान के दिल में एक भारतीय मिशन की कहानी है।
फिल्म परवेज शेख द्वारा लिखी गई है, और इस साल के अंत में रिलीज होने की उम्मीद है।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके