मुंबई, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री कृति सेनन ने एक आधिकारिक बयान जारी कर खुलासा किया है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। साथ ही उन्होंने सभी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना स्वास्थ्य अपडेट साझा करते हुए लिखा, बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं फाइनली कोरोना नेगेटिव पाई गई हूं।
अभिनेत्री ने कहा, बीएमसी के अधिकारियों, सहायक आयुक्त विश्वास मोटे और मेरे डॉक्टर को मदद और सहायता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। सभी को शुभकामनाएं और कभी न खत्म होने वाले प्यार के लिए धन्यवाद।
9 दिसंबर को, कृति ने घोषणा की थी कि वह कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम