मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता आरती कादव डिजिटल सामग्री की सेंसरशिप में विश्वास नहीं करती हैं। उनका मानना है कि यह विचार कहानीकार से निडर होने की शक्ति को छीन लेगा।
वेब श्रृंखला तांडव को लेकर चल रही नाराजगी ने फिर से डिजिटल सामग्री की सेंसरशिप के बारे में बातचीत शुरू कर दी है।
आरती ने साइंस फिक्शन फिल्म कार्गो और 55 किमी/सेकंड का निर्देशन किया है।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि कम से कम सामग्री जो हम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखते हैं, सेंसरशिप से मुक्त होनी चाहिए। कम से कम यह एक ऐसा स्थान होना चाहिए, जहां कहानीकार अपनी मूल आवाज को निर्भयता से रख सकें।
ओटीटी प्लेटफॉर्मो के फायदों पर प्रकाश डालते हुए, आरती ने समझाया, मुझे लगता है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म आवाजों की बहुलता के लिए जगह बना रहे हैं। कुछ ऐसा जो पहले नहीं हुआ करता था।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम