मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)। गायिका हर्षदीप कौर ने गुरुवार को अपना न्यू सिंगल रिलीज किया है, जिसे वह बेहद भावपूर्ण बता रही हैं।
पंजाबी ट्रैक बेहाल इलेक्ट्रो, फॉल्क और पॉप संगीत का मिश्रण है। इस नंबर को हर्षदीप और गोल्डी सोहेल ने गाया है, जिन्होंने इसकी रचना भी की है।
उन्होंने कहा, यह एक सॉफ्ट डांस ट्रैक है, बेहाल बेहद भावपूर्ण और मुधर संगीत है। यह बेहद आकर्षक है और इसका खूबसूरती से निर्माण किया गया है।
हर्षदीप को कटिया करूं और दिलबरो जैसी बॉलीवुड हिट गानों के लिए जाना जाता है।
वहीं गोल्डी ने कहा, मैं सबसे सॉलफुल गायकों में से एक हर्षदीप कौर के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमने कुछ नया करने की कोशिश की है।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम