मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने टाइगर श्रॉफ द्वारा गाए गए नवीनतम गीत कैसानोवा पर डांस करने वाली वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
दिशा ने टाइगर के सिंगल कैसानोवा पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं।
शेयर वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने दिल वाली इमोजी और थैंक्स लिखा।
कैसानोवा, अनबिलिवबल के बाद टाइगर का दूसरा गीत है।
दिशा और टाइगर ने म्यूजिक वीडियो बेफिक्रा में अभिनय किया था और एक्शन थ्रिलर फिल्म बागी 2 में भी सह-कलाकार थे।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम