विनीत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके काज न भूलो साधो गीत पोस्ट किया।
अभिनेता ने कहा, गीत अनके काज न भूलो साधो अपने आप बन गया। गालवान घाटी में घटी घटना के बारे में सुनकर, जहां बहुत सारे बहादुर सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी थी, तब मैं पूरी तरह से हिल गया था। मैं उस समय लद्दाख में शूटिंग कर रहा था। और मैं कई सैनिकों से मिला था। हम उनकी चौकियों पर उनसे मिलने जाते थे और वे हमें बहुत प्यार और सम्मान के साथ बधाई देते थे। उन्हें इस तरह की हालत में खड़े देखना, जहां हमारे लिए खड़े होना काफी मुश्किल होता है। उनके खून, पसीना और आंसू से आज हम अपने घरों में सुरक्षित हैं। वे हमारी मातृभूमि को सुरक्षित रखने के लिए अपना कर्तव्य निभाते हैं।
अभिनेता की अगली फिल्म आधार 5 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम