मुंबई, 29 नवंबर (आईएएनएस)। गायिका निकिता गांधी ने अपने नए गाने के माध्यम से लिंग पहचान को लेकर सवाल उठाया है। नए गाने का टाइटल खुद को ही पाके है।
निकिता ने कहा, खुद को ही पाके एक ऐसा गीत है जिसे मैंने पहचान संकट से जूझ रहे किसी व्यक्ति के आंतरिक संघर्ष को ध्यान में रखकर बनाया है। इस तरह के एक सौंदर्य की सुंदरता और दर्द यह है कि हम सभी विभिन्न परिमाणों में उचित हिस्सा हैं। गीत स्वयं की स्वीकृति की एक अभिव्यक्ति है और यह संदेश देता है कि जीवन में एकमात्र सत्य वह है जो आप हैं और अपने आप को उसके प्रति ईमानदार होने दें।
गाने को निखिता और शाश्वत सिंह ने लिखा है।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके