स्टार की तारीफ शनिवार को तापसी द्वारा बेबी के पोस्टर ट्वीट करने के बाद आया।
अभिनेत्री ने ट्वीट में लिखा, डियर कलाकारों, मिनटों की संख्या से फर्क नहीं पड़ता है बल्कि उन मिनटों में आपने क्या प्रभाव डाला है उससे फर्क पड़ता है। 7 मिनट जिन्होंने मेरी जिंदगी को रुख सही दिशा में कर दिया। आपकी नाम शबाना।
अक्षय ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, बिल्कुल, आपके पास जो है उसका पूरा फायदा उठाना चाहिए। तुम पर और तुम आगे जो करोगी उस पर फख्र है।
नीरज पांडे की एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी आज ही के दिन 2015 में रिलीज हुई थी। राणा दग्गुबाती, डैनी डेन्जोंगपा, अनुपम खेर और तापसी के साथ अक्षय की भूमिका वाली इस फिल्म में वह शबाना खान के किरदार में नजर आईं थी।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम