मुंबई, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर खुद पर बना एक मजेदार मीम साझा कर अपने प्रशंसकों को हंसाया।
इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा किए गए इस मीम में दीपिका के लुक की तुलना शो स्पॉन्जबॉब के किरदार स्क्विडवार्ड से की गई है। दीपिका को तस्वीर में एक ब्लैक ड्रेस में देखा जा सकता है।
मीम में कार्टून कैरेक्टर की तस्वीर के ऊपर जहां स्क्विडवार्ड लिखा गया है, वहीं दीपिका की तस्वीर के ऊपर स्क्विडवार्ड प्रो मैक्स लिखा है। इन सबके अलावा, दीपिका ने एक गिफी भी लगा रखा है, जिसमें लिखा है : ओके।
अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में दीपिका फिल्म 83 में नजर आएंगी और इसके अलावा, वह शकुन बत्रा की अगली फिल्म में भी किरदार निभा रही हैं।
–आईएएनएस
एएसएन/एसजीके