मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। आयुष्मान खुराना ने गुरुवार को जन्मदिन पर अपनी पत्नी, लेखिका ताहिरा कश्यप के लिए एक रोमांटिक नोट लिखा। आयुष्मान ने खुद को चुनने के लिए ताहिरा को धन्यवाद दिया।
आयुष्मान ने अपने नोट के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली इमेज में ताहिरा शर्ट ड्रेस में पोज देते हुए नजर आ रही हैं। दूसरी छवि एक फोटो-शूट की है।
आयुष्मान ने लिखा, 2001 में इस दिन मैं तुम्हारे जन्मदिन में शामिल हुआ था। यह रविवार का दिन था और मेरे पिताजी ने मुझे अपनी कार तुम्हारी पार्टी के लिए ले जाने की अनुमति दी थी। और तुम सभी स्कूल मित्रों को छोड़कर मेरी कार में बैठी थी।
उन्होंने कहा, मुझे चुनने के लिए धन्यवाद। मैं आपको सब कुछ मानता हूं। आपकी करुणा। आपकी सहानुभूति। आपका चरित्र। आपकी संवेदना। आपकी समझदारी। आप।
अभिनेता ने अपनी पत्नी को बेहतरीन इंसान बताया।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम