वीडियो में फिल्म से दीपिका के कुछ बेहतरीन ⊃2;श्यों को दिखाया गया है। साथ ही, इसमें उन्हें इस बारे में भी बात करते हुए दिखाया गया है कि कैसे वह संजय लीला भंसाली की फिल्म में एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार हीरोइन बन कर खुद को आभारी महसूस कर रही हैं।
वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा है, कुछ यादों और अनुभवों को शब्दों में बयां कर पाना तो काफी मुश्किल होता है, लेकिन ये आपके दिलों में सदा के लिए रह जाते हैं। पद्मावत एक ऐसा ही एहसास है। इस तरह की एक फिल्म और जिंदगी भर सराहे जाने वाले एक ऐसे किरदार के लिए मुझ पर यकीन करने के चलते संजय लीला भंसाली आपका शुक्रिया। हैशटैगथ्रीईयर्सऑफपद्मावत।
फिल्म में न केवल दीपिका के अभिनय को सराहा गया था, बल्कि यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में भी जाने में कामयाब रही थी।
–आईएएनएस
एएएसएन-जेएनएस