मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को अपनी 1979 की फिल्म मिस्टर नटवरलाल के सेट से खुद की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की, जिसमें ऋतिक रोशन चार या पांच साल के युवा लड़के के रूप में नजर आ रहे हैं।
तस्वीर में, अमिताभ बच्चन फिल्म के संगीत निर्देशक राजेश रोशन और एक युवा ऋतिक के साथ दिखाई दे रहे हैं। बिग बी ने एक्शन कॉमेडी फिल्म के सांग मेरे पास आओ मेरे दोस्तों को याद किया।
बच्चन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, पहला गाना, जो मैंने फिल्म मिस्टर नटवरलाल के लिए गाया..मेरे पास आओ मेरे दोस्तो। संगीत की रिहर्सल म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन के साथ..और बेंच पर बैठे छोटे ऋतिक रोशन, जिन्हें पलटी मार के में देखा गया है।
इस फिल्म में राकेश कुमार के निर्देशन में रेखा, कादर खान और अमजद खान ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म का एक बड़ा हिस्सा कश्मीर में शूट किया गया था।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके